गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- गाजियाबाद। आरडीसी स्थित फाइनेंस कंपनी के संचालक भाइयों द्वारा गाड़ी की बुकिंग के एक लाख रुपये हड़प लिए गए। कार न मिलने पर पीड़ित ने रकम मांगी तो आरोपी धमकाने लगे। आरोपियों द्वारा दिया चेक बाउंस होने पर पीड़ित कविनगर थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करावल नगर पूर्वोत्तर दिल्ली निवासी शाहरूख का कहना है कि उन्होंने 20 मार्च 2025 को आरडीसी स्थित कार्तिक फाइनेंशियल सर्विसेज के हर्ष राणा को एक लाख रुपये देकर गाड़ी बुक कराई थी। गाड़ी की डिलीवरी का टाइम 28 मार्च निर्धारित हुआ था, लेकिन इस तारीख को उन्हें गाड़ी नहीं मिली। उन्होंने हर्ष राणा को टोका तो उसने गाड़ी न मिलने की बात कहते हुए कुछ समय की मोहलत मांगी। शाहरूख के मुताबिक इसके बाद हर्ष राणा बार-बार टाइम बदलने लगा। आरोपी के रवैये से तंग आकर उन्हों...