शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- बंडा। सड़क पार करते समय ईको गाड़ी चालक ने किशोरी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है। थाना सिधौली के गांव गहिरा निवासी राजपाल की दस वर्षीय पुत्री नीरज देवी बंडा के गांव मकसूदापुर में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में कल आई थी। रविवार दोपहर बाद जब वह मकसूदापुर के पास रोड क्रॉस कर रही थी, तभी बंडा की तरफ से तेज गति से आ रही ईको गाड़ी ने नीरज देवी के जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। और गाड़ी चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला लोगों ने काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। परिवार के लोगों ने उसे बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे ज...