रामपुर, जनवरी 30 -- वाहन की किस्त चुकाने को लेकर परिवार के ही दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। कहासुनी के बाद मारपीट हुई, जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें महिलाओं समेत नौ लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के चकरपुर कदीम गांव निवासी महिला का आारेप है कि देवर पूरन के नाम पिकअप गाड़ी है। वाहन को रिश्ते के जेठ किशनवीर ने खरीद लिया था। इस गाड़ी की किस्त जमा नहीं की जा रही है। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मंगलवार रात कहासुनी हुई। बुधवार को दिन निकलते ही मारपीट हो गई। पूरन के बड़े भाई रामचंद्र, चंद्रकेश, रामचंद्र की पत्नी शकुंतला, बेटी मनू, वंशिका, अनूप और चंद्रकेश की पत्नी कविता, बेटे मनीष और विनय के चोटें आई। चिकित्सकों ने रामचंद्र, चंद्रकेश और कव...