बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- गाड़ी का हॉर्न बजाया तो यूपी पुलिस जवान को मारी गोली गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त, मुखिया समेत 6 पर एफआईआर अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव की घटना युवक के पैर में लगी गोली, मारपीट में भाई जख्मी अस्थावां (नालंदा), निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में बदमाशों ने युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि रास्ते पर लगी बाइक हटाने के लिए उसने अपनी गाड़ी का हॉर्न बजाया। बदमाशों ने गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट व रोड़ेबाजी में उसका भाई भी जख्मी हो गया है। जख्मी नंदलाल प्रसाद के पुत्र वेद प्रताप कुमार के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह यूपी पुलिस का जवान है। इस मामले में महमदपुर पंचायत के मुखिया जितेन्द्र कुमार समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर करायी ग...