गुड़गांव, अक्टूबर 31 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर-48 से एक गाड़ी का साइलेंसर चोरी करने के मामले में एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी ने साइलेंसर को कबाड़ी को बेच दिया था और वह अन्य चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस को 25 मई को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सदर गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि 25 मई की रात को सेक्टर-48 गुरुग्राम से किसी अज्ञात चोर ने उसकी गाड़ी का साइलेंसर चोरी कर लिया। प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना सदर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। मामले की जांच में जुटी अपराध शाखा सेक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नूंह जिले के गांव सालंबा निवासी 27 वर्षीय आरिफ के रूप ...