गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में टप्पेबाजों ने महिला अधिवक्ता की कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप, नगदी, जेवर तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना के के वक्त पीड़ित अधिवक्ता परिवार के साथ खाना खाने के लिए रेस्तरां पर गई हुई थी। पुलिस का कहना है कि शिकायत पर केस दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी गई है। पंचशील वेलिंग्टन सोसाइटी में रहने वाली उन्नति बालियान का कहना है कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं। बीते 27 नवंबर की रात करीब आठ बजे वह अपने परिवार के साथ ग्रिल हाउस रेस्तरां में खाना खाने गई थीं। उन्होंने रेस्तरां के सामने ही अपनी कार खड़ी की थी। करीब 45 से 50 मिनट बाद जब वह परिवार के साथ वापस लौटीं तो कार को देखकर उनके होश उड़ गए। कार का शीशा टूटा हुआ था और अंदर रखा सारा कीमती सामान गायब था। उन्नति बालियान के मुताबि...