हापुड़, नवम्बर 26 -- कोतवाली क्षेत्र में 14 नवंबर की रात एक गाड़ी का रस्सा और तिरपाल काटकर कंबल, थ्रीडी चादर के रोल व अन्य सामान चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किए गए दो कंबल मिंक औलिविया और एक थ्री डी चादर का रोल भी बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर उससे भी बरामद कर चुकी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि नगर के शमशाद रोड निवासी शानव मलिक ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था कि पिलर नंबर 70 के पास स्थित मोहन नगर कालोनी में उसकी पिलखुवा लोजिस्टीक के नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी है। 14 नवंबर की रात को उनकी ट्रांसपोर्ट पर गाड़ी खड़ी थी। रात में किसी समय चोरों ने गाड़ी में लगा रस्सा और तिरपाल काटकर तीन कंबल, दो थ्रीडी चादर के रोल व अ...