हाथरस, जुलाई 31 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार की रात को हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव फरौली में एसडीओ की गाडी लेकर चार लोग अवैध वसूली करने पहुंचे। ग्रामीणों ने चारों लोगों को पकड़ लिया। अब इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी सक्रिया हो गए हैं। विभाग में लगी गाडी का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए दो सदस्यी कमेटी गठित कर दी गई है। जांच के बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी। बिजली विभाग में अधिकारियों के लिए हर साल मार्च में टेंडर प्रकिया के तहत गाडि़यां लगाई जाती है। अधिकारियों को छोड़ने के बाद चालक गाडि़यों के अपने साथ ले जाते हैं। इसी क्रम में बुधवार की रात को सलेमपुर एसडीओ की गाडी लेकर चार लोग हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव फरौली में अवैध वसूली करने के लिए पहुंचे। रात में ग्रामीणों ने चारों लोगों को पकड़ लिया। मामले की ...