बदायूं, अगस्त 3 -- क्षेत्र के नदवारी गांव की ममता जब ब्याह कर ससुराल आई थी, तो सपना था कि ससुराल में इज्ज़त से जिंदगी बिताएगी, लेकिन दहेज की भूख ने रिश्तों को हैवानियत में बदल दिया। शादी के दो साल बाद जब ससुरालियों की मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने ममता को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। रीढ़ की हड्डी तक तोड़ दी और 27 जुलाई को घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति ललतेश समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ममता ने बताया कि शादी में पिता सूरजपाल ने उसकी शादी में दान दहेज दिया था। कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन फिर पति ललतेश, सास गुड्डो देवी, देवर अमन और शिवराज गाड़ी और भैंस की मांग करने लगे। इंकार करने पर ममता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। आखिरकार 27 जुलाई को उसे कमरे में बंद कर जमकर...