रांची, नवम्बर 2 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। अनगड़ा स्टेडियम लुपुंग में रविवार को 20वीं चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत जोश और उत्साह के साथ हुई। राजेन्द्र यूनाइटेड गेतलसूद द्वारा आयोजित इस वार्षिक प्रतियोगिता का उद्घाटन कांके प्रखंड प्रमुख एवं कांग्रेस पार्टी के रांची जिलाध्यक्ष सोमनाथ मुंडा ने किया। खिलाड़ियों और दर्शकों की भारी उपस्थिति में ध्वज फहराने तथा बॉल किक कर खेल का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच में जीएफसी गाड़ीहोटवार ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फोरएस बड़ाम को 2-0 से पराजित किया। मैच के 35वें मिनट में मुकेश महली ने पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई, जबकि 58वें मिनट में आरएस ने दूसरा गोल कर जीत पक्की कर दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मुकेश महली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया। खिलाड़ियों के शानदार कौशल और तालमेल ने स्टे...