रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अपर बाजार के गाड़ीखाना श्री द्वारिकाधीश धाम में मंगलवार को दिन के दो बजे से शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ शुरू होगा। श्रीचित्रकूट धाम से आए कथावाचक प्रिय प्रितम दास महाराज व्यास पीठ से प्रवचन करेंगे। कथा 18 दिसंबर तक होगी। इसी दिन पूर्णाहूति के बाद महाभंडारा होगा। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। उनके बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। श्री द्वारिकाधीश धाम के अमर दास महाराज ने बताया कि कथा को लेकर सोमवार को दिन के नौ बजे से मंदिर परिसर से बैंड-बाजा के साथ कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा के साथ शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि कथा आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...