अलीगढ़, अक्टूबर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अग्निशमन विभाग की तैयारियों के बीच दीपावली पर एक के बाद एक आगजनी की घटनाएं होती रहीं। जिलेभर में गाड़ी, दुकान व घरों समेत कुल 15 स्थानों पर आग की घटनाएं हुईं। इस दौरान दमकल की गाड़ियां इधर से उधर दौड़ लगाती रहीं। गनीमत रही कि कहीं कोई बड़ी घटना नहीं हुई। दमकल ने आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया। त्योहार को लेकर अग्निशमन विभाग की ओर से जिले में 25 स्थानों पर फायर टीमें तैनात की गई थीं। इसके अलावा खुद अधिकारी भी भ्रमण करते रहे। सोमवार दोपहर को मदारगेट चौकी के पास एक कपड़े के शोरूम में आग लगने की सूचना ने होश उड़ा दिए। एफएसओ व दमकल की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि शोरूम के बाहरी हिस्से में तिरपाल में आग लगी थी। इसके बाद टीम ने राहत की सांस ली। वहीं, शाम को गत्ते के गोदाम में भीषण आग ने हा...