गाज़ियाबाद, अप्रैल 8 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में खड़ी गाड़ियों से सामान चुराने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेसामान की जाने वाली डीसीएम गाड़ी और सामान बेचकर प्राप्त किया 40 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने छह अप्रैल को ट्रक से चीनी के 69 कट्टे चोरी किए थे। गिरोह का सरगना अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि जयपुर राजस्थान के विराट नगर निवासी मदनलाल ने छह अप्रैल को सिहानी गेट थाने में चोरी के संबंध में केस दर्ज कराया था। जिसमें मदनलाल का कहना था कि चीनी के कट्टों से लदी उसकी गाड़ी लोहियानगर के औद्योगिक क्षेत्र में खड़ी थी। जहां से अज्ञात लोगों द्वारा चीनी के 69 कट्टे चोरी कर लिए। एसीपी का कहना है कि क...