हरिद्वार, मई 24 -- एक व्यवसायी से दो गाड़ियों की डील के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को एक फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर 3.40 लाख रुपये हड़प लिए और फिर फरार हो गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। लोधामंडी, नई बस्ती, पुराना इंडस्ट्रियल एरिया निवासी व्यवसायी श्याम सिंह राठौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मार्च 2024 में उनकी मुलाकात रानीपुर मोड़ स्थित एक फाइनेंस ऑफिस में रवि शर्मा नाम के व्यक्ति से हुई थी। रवि शर्मा ने खुद को एसके फाइनेंस कंपनी का अधिकृत एजेंट बताया और कहा कि वह गाड़ियों की रिकवरी व सेलिंग का काम करता है। उसने कंपनी के नाम से संचालित एक व्हाट्सएप ग्रुप भी दिखाया, जिसमें विभिन्न गाड़ियों की कीमतें साझा की जाती थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...