भागलपुर, फरवरी 28 -- भागलपुर। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल किए डेढ़ सौ से अधिक निजी और व्यवसायिक गाड़ियों के किराए भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कई गाड़ी चालकों ने किराए देर से देने के आरोप भी लगाया गया है। गाड़ी चालकों का कहना था कि तीन से पांच दिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाड़ी लिया गया था। लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी किराए का भुगतान नही किया जा रहा है। इस संदर्भ में एमवीआई एसएन मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद बकाया किराए के लिए गाड़ियों के लॉग बुक को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही बकाया किराए का भुगतान किया जाएगा। सभी गाड़ी संचालकों को कागजात जमा करने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...