मुजफ्फरपुर, नवम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए गाड़ियों की पकड़-धकड़ से मुसाफिरों की परेशानी बढ़ गयी है। सड़क पर सार्वजनिक वाहनों की संख्या घट गई है। मुजफ्फरपुर के बैरिया स्थित बस स्टैंड से रोजाना दो हजार से अधिक बसें राज्य के अलावा दिल्ली, हरियणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश आदि के लिए खुलती थीं। आज संख्सा आधी से भी कम हो गई है। इस कारण पटना, चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, बेगूसराय जाने में भी परेशानी हो रही है। अभी पटना जाने वाली बस के लिए 30 मिनट से अधिक इंतजार करना पड़ रहा है। परिवार के साथ यात्रा करने वालों की मुश्किलें ज्यादा बढ़ गई है। दरअसल, बैरिया बस स्टैंड से खुलने वाली दो सौ से अधिक बसें सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही पकड़ी जा चुकी है। इसके अलावा पटना, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, ...