सुपौल, नवम्बर 3 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए गाड़ियों की पकड़-धकड़ से मुसाफिरों की परेशानी बढ़ गयी है। सड़क पर सार्वजनिक वाहनों की संख्या घट गई है। बस स्टैंड से रोजाना तीन सौ से अधिक बसें खुलती थीं। आज संख्सा एक तिहाई से कम हो गई। इस कारण दरभंगा, मुजरफ्फरपुर, भागलपुर, अररिया, पूर्णिया, पटना जाने में भी परेशानी हो रही है। अभी हाल यह है कि बसों की कमी के चलते क्षमता से डेढ़ से दो गुणा यात्री बसों में सफर कर रहे हैं। दरअसल, बस स्टैंड से खुलने वाली दो़ सौ से अधिक बसें सिर्फ सुपौल में ही पकड़ी जा चुकी है। स्कूलों की बसें भी होंगी जब्त : बताया जाता है कि जिले के सभी निजी स्कूलों की बस और वैन भी जब्त की जाएगी। इसे लेकर स्कूलों के प्राचार्य को परिवहन विभाग ने नोटिस किया है। सभी बस डिस्पैच सेंटर में जमा करना है। जो स्कूल वाहन जम...