नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- बिहार में ट्रांसपोर्ट विभाग की एक फीडबैक रिपोर्ट में खतरनाक संकेत सामने आए हैं। वाहनों के हॉर्न का शोर लोगों में गुस्सा और झल्लाहट बढ़ा रहा है। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लिये गये फीडबैक की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। जनवरी में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया था। इस दौरान बिहार के पांच लाख लोगों से फीडबैक लिया गया। साढ़े तीन लाख यानी 60% लोगों ने वाहनों के हॉर्न से परेशानी होने की बात कही। पटना के एक लाख लोगों में 60 हजार ने इस परेशानी को दोहराया। लोगों ने कहा कि हॉर्न की आवाज कई बार इतनी तेज होती है कि गुस्से में आ जाते हैं।छह माह में 30, 453 दुर्घटना के शिकार तेज आवाज में हॉर्न बजाने से पिछले साल जुलाई से दिसंबर तक यानी छह माह में 30 हजार 453 लोग दुर्घटना के शिकार हुए। तेज हॉर्न से वे घबरा गये और गिर पड़े। फीड...