गंगापार, फरवरी 22 -- बीते पखवाड़ेभर से लगातार करछना की सड़कों पर गाड़ियों का रेला दिनरात चल रहा है। जहां एक ओर जाम रुकने का नाम नहीं ले रहा है वहीं रोज लोगों को इस गंभीर समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। जाम के चलते लोगों के कई जरूरतमंद चीजें भी दुकानों पर कच्चे माल की खेप समय से न पहुंचने के कारण महंगी हो गई हैं। वाहनों की जाम के बाद तेज रफ्तार आवाजाही में कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर नैनी से कटका बैरियर तक जगह-जगह जाम के चलते स्थानीय लोगों की भी दिक्कतें बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के रामपुर कोहडार घाट मार्ग, पचदेवरा गौहनिया मार्ग, जारी से साधूकुटी मार्ग के अलावा चांडी रामपुर संपर्क मार्ग, बेदौं पनासा मार्ग से भी होकर बड़ी संख्या में वाहन गुजर रहें हैं। लगातार गाडियों का रेला चलने से दो पहिया वाहनों को भी सड़क...