मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में गाड़ियां पार्क करने से रोकने पर दबंगों ने पालिका कर्मी को जान से मारने की धमकी दे डाली। कोतवाली पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई गई है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इरफान सैफी ने नगर पालिका परिषद कर्मचारी अनीस अहमद अब्बासी को आदेश दिए थे कि नगर पालिका परिषद परिसर में गाड़ियां पार्क ना होने दे। पालिका कर्मी अनीस अब्बासी ने दबंग को गाड़ियां नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में पार्क करने से रोका तो उन्होंने पालिका कर्मी को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। शनिवार देर रात पालिका कमी को घेर कर धमकाया गया । अनीस अब्बासी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...