फतेहपुर, अक्टूबर 16 -- फतेहपुर। शहर में आराजकता चरम पर है और कोतवाली पुलिस सुबह-शाम गश्त के फोटो सेशन तक सीमित। शहर में खुलेआम पहले दबंगों ने एक घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को तोड़ा फिर शिकायत बाद पीड़ित परिवार पर बुधवार रात घर में घुसकर कुल्हाड़ी और लाठी डंडो से हमला बोल दिया। हमले में एक युवक घायल हुआ। उसे परिजनों ने मोहल्ले वालों की मदद से एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया तो दबंगों ने वहां पहुंच भी घायल के साथ मारपीट करने की कोशिश की। देर रात पुलिस ने घायल की मां की तहरीर पर दबंग पिता पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर के कलक्टरगंज निवासी मुन्नी देवी मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात करीब आठ बजे मोहल्ले का दीपक त्रिवेदी व उसके दोनों पुत्र राज त्रिवेदी व उज्वल त्रिवेदी ने घर में घुस कर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बेटे अंकित मिश्रा को गा...