प्रयागराज, फरवरी 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जाम के कारण व्यापारियों का गाड़ियां गोदामों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इसके कारण सरिया और सीमेंट के दाम बढ़ने लगे हैं। प्रयागराज व्यापार मंडल की ओर से ऑनलाइन बैठक कर व्यापारियों ने अपना दर्द साझा किया। मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में शहर में लागू नो एंट्री के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रयागराज बिल्डिंग मटेरियल संगठन के अध्यक्ष प्रियंक कुमार गुप्ता अंशु ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार के वाहन की इंट्री नहीं हो रही है। शहर में सीमेंट और सरिया की किल्लत हो गई है। सीमेंट Rs.500 रुपये बोरी के ऊपर बिक रही है। सरिया के भी दाम बढ़ गए हैं। महामंत्री शरद ने बताया की गाड़ियों की इंट्री न होने से पेंट, पुट्टी आदि की उपलब्धता नहीं है, जिससे व्यापारियों और कस्टमर दोनों को ...