हजारीबाग, फरवरी 24 -- दारू प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के सिलवार में धोबी महासंघ ने रविवार को संत गाड़गे महाराज की जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मिलन समारोह में जिले के विभिन्न गांवो से लोग उपस्थित हुए।कार्यक्रम की शुरुआत संत गाडगे महाराज और डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्रों पर मालाअर्पण कर की गई।उपस्थित लोगों ने संत गाड़गे महाराज और डॉ भीम राव अम्बेडकर के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इनके गुणों को जन जन तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथियों ने कहा की हमलोग के आराध्य संत गाडगे महाराज हैं जिन्होंने ने सफाई, शिक्षा पर विशेष काम किए। कहा की संत नशा मुक्त समाज के लिए एक अभियान भी चलाया था। उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया। शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। सं...