प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्या स्वामी वासुदेवांनद सरस्वती की मेला छोड़ने की चेतावनी ने मेला प्राधिकरण के अफसरों को परेशान कर दिया। अफसरों ने गुरुवार रात प्लाट पर रेत डालकर समतलीकरण कराया और सुबह गाटा मार्ग निरस्त कर उसकी पांच फीट की जमीन स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के प्लाट में मिलाई। जिसके बाद अफसरों ने उनसे अलोपीबाग आश्रम में मुलाकात की और कहा कि जिस भूमि के लिए पूजन किया गया था, उसका हिस्सा उनके प्लाट में आ गया है। साथ ही अफसरों ने स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से मेले में रहकर आम जनमानस और मेले के अफसरों के लिए अशीर्वाद मांगा। जिसके बाद बात बन सकी। माघ मेले के लिए स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को त्रिवेणी मार्ग पर जमीन दी जाती है। गुरुवार को प्रशासन ने जब जमीन आवंटित की त...