अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- जट्टारी, संवाददाता। भीषण कोहरे और कम दृश्यता ने अलीगढ़-पलवल हाईवे पर एक युवा सिक्योरिटी गार्ड की जिंदगी छीन ली। शुक्रवार रात करीब 8 बजे टप्पल थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास हुए हादसे में बाइक सवार रोहित (निवासी ग्राम नैचलपुर, थाना इगलास) ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया। ट्रॉली पर लदे भारी लोहे के गाटर उसके शरीर में धंस गए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।बताते चले कि रोहित फरीदाबाद (हरियाणा) में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में ड्यूटी करने जा रहा था कि अलीगढ़-पलवल हाईवे, रायपुर गांव के पास (टप्पल थाना क्षेत्र में घना कोहरा छाया होने से सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई न देने के कारण बाइक सीधे उसके पीछे घुस गई व लोहे के गाटर बाहर निकले हुए थे, जो रोहित के शरीर में लगे। अत्यधिक खून बहने से उसने तुरंत दम तोड़ा। घटना के बा...