संभल, सितम्बर 28 -- कैथल गेट स्थित दाऊजी मंदिर से श्री बारहसैनी रामलीला एवं रामबाग ट्रस्ट चंदौसी के तत्वावधान में श्री रामवर यात्रा और मां काली की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में शामिल झांकियां सभी का मन मोह रही थी। शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय व समाजसेवी अखिलेश कुमार खिलाड़ी ने फीता काटकर किया। शोभा यात्रा में बाबा महाकाल की झांकी और अघोरियों का नृत्य, भगवान नरसिंह और हिरणकश्यप प्रहलाद की झांकी, बांके बिहारी जी की झांकी, दक्षिण भारत के भगवान वेंकटेश और लक्ष्मी जी की झांकी, माता वैष्णो देवी की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। माता काली के खेलते स्वरूप को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी। दुकानदार अपने प्रतिष्ठान के आगे गोले कटवाकर माता से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। शोभायात्रा में प्रधान अशोक कुमार फैंसी, अ...