मधुबनी, सितम्बर 28 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। नवरात्र के छठे दिन रविवार को विधि विधान से विभिन्न पूजा समितियों द्वारा बेल न्योति की रश्म अदा की गई। गाजे व बाजे के साथ पालकी लेकर बेल्व वृक्ष के पास पंडित व श्रद्धालु पहुंचे। फिर वहां पर बेल न्योति की रश्म अदा की गई। उसके बाद छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की गई। मां कात्यायनी की पूजा से विवाह और प्रेम संबंधों में सुख-शांति की प्राप्ति होती है। मां कात्यायनी की पूजा से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है। सुबह से देवी मंदिरों एवं घरों में लोग विधि विधान से पूजा कर रहे थे। शहर के गिलेशन बाजार, भौआरा पुरानी दुर्गा मंदिर, कोतवाली चौक, गोशाला चौक, सप्ता आर के कालेज गेट, गंगासागर काली मंदिर परिसर में माता की पूजा हो रही है। दुर्गासप्तशती के पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया है। स्टेशन चौक...