बलिया, फरवरी 17 -- सिकंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लीलकर गांव स्थित परमहंस गंगाधर शास्त्री महाराज के मंदिर पर आयोजित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की कलश यात्रा रविवार को गाजे-बाजे के साथ निकली। मंदिर से जयघोष के बीच निकली कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु महिला पुरुष सिर पर कलश लिए भक्ति धुनों पर थिरकते गांव के शिव मंदिर, काशीदास बाबा मंदिर होते हुए पुन: शास्त्री मंदिर पहुंची। यहां आचार्यों ने वैदिक विधि से कलश स्थापित कराया। महायज्ञ के व्यवस्थापक पंकज राय ने बताया कि महायज्ञ 24 फरवरी तक चलेगा। बताया कि यज्ञाचार्य चित्रकूट धाम से पधारे जयनारायण शास्त्री व प्रवचनकर्ता रामकुमार शुक्ल हैं। प्रतिदिन शाम चार से सात बजे तक प्रवचन होगा। उन्होंने धर्मानुरागियों से प्रवचन में उपस्थित होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है। कलश यात्रा में नीरज कुमार...