लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- कस्बे में चल रही रामलीला में रविवार को राम बारात धूमधाम से निकाली गई। पहली बार इसमें तीन ऊंट शामिल किए गए। इनको देखकर लोगों का उत्साह बढ़ गया। महाराज दशरथ बारात लेकर जनकपुरी के लिए रवाना हुए। बारात का जगह-जगह स्वागत हुआ। मेला मैदान से निकली राम बारात मालगोदाम, स्टेशन चौराहा, बगिया मोहल्ला, टायर चौराहा और सुथना गांव होते हुए वापस मेला मैदान पहुंची। बारात में लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नृत्य करते शामिल हुए। राम बारात देखने महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मेला कमेटी के कार्यकर्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर साथ-साथ चलते रहे। इसके बाद मेला मैदान में चल रही रामलीला में राम-सीता विवाह का मंचन किया गया। इनके साथ ही भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का विवाह क्रमशः मांडवी, उर्मिला और श्रुतकीर्ति के साथ संपन...