लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ, संवाददाता। झुंझुनू वाली दादी जी के दो दिवसीय झूला उत्सव के पहले दिन गुरुवार को गाजे-बाजे और भजनों के बीच महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा निकाली। सुंदर शृंगार और एक जैसे परिधान पहने महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर जिधर से निकलीं पूरा वातावरण दादी जी के जयकारों से गूंज उठा। सुंदर रथ पर विराजमान दादी जी के दर्शन और आरती के लिए भक्त उमड़ पड़े। बाबूगंज स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार से शुरू हुई कलश यात्रा में 281 महिलाएं शामिल हुईं। श्री दादी परिवार के महामंत्री सुनील तुलस्यान की अगुआई में निकलीं कलश यात्रा का जगह -जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रथ को रोककर दादी जी का दर्शन और आरती की। यात्रा में पवन मिश्रा ने अपने सुंदर भजनों से दादी जी का गुणगान किया। 'नाचो गाओ खुशी मनाओ, झूमो रे सब आज दादी आई है.... जैसे भजनों...