लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- क्षेत्र के कुरियानी गांव से मां दुर्गा की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली गई। इसके साथ ही कठिना नदी में मां की प्रतिमा को धूमधाम से विसर्जित किया गया। मितौली क्षेत्र के कुरियानी गांव में पिछले कई वर्षों से आदिशक्ति मां जगदम्बा की प्रतिमा पूजा का नव दिवसीय उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष भी धूमधाम से शारदीय नवरात्रि के पहले नवरात्रि पर मां की विशाल प्रतिमा स्थापित कर नौ दिवसीय पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान दिन में पूजा-अर्चना भजन आरती आदि के साथ रात में मां के जगराते का भी आयोजन किया गया। विजयादशमी पर कुरियानी गांव से कठिना नदी तक शोभायात्रा निकाली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...