हाथरस, अगस्त 28 -- हाथरस। गणेश चतुर्थी के अवसर पर वेद भगवान सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में बुधवार को शहर के कमला बाजार स्थित कामेश्वर मंदिर से वेद भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा से पहले मंदिर में वेदों की पूजा की गई। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मेला परिसर में स्थित वेद भगवान शिविर में पहुंची। जहां धार्मिक विद्धानों व आचार्यों ने पूजा अर्चना कर वेद भगवान को स्थापित कराया। कमला बाजार स्थित कामेश्वर मंदिर से विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधान परिषद सदस्य मानवेन्द्र प्रताप गुरु जी, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, डॉक्टर विकास शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। शोभायात्रा के संयोजक जितेन्द्र शर्मा उर्फ फौजी ने सभी अतिथियों का फूलमाला व पीत वस्...