आजमगढ़, दिसम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। सगड़ी क्षेत्र के बाबा भोषानंदजी की कुटी सरगहां सागर में सात दिवसीय श्रीराम कथा यज्ञ शुरू होने से पहले शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा यज्ञ मंडप से निकलकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए गोसाईं बनकटा बाजार के समीप छोटी सरयू नदी के तट पर पहुंची। यहां से कलश में जल भरकर महिलाएं पुन: यज्ञ मंडप पहुंची। विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर कलश की स्थापना की गई। ब्राह्मणों ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर यज्ञ मंडप में कलश की स्थापना कराई। इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। आचार्य भूपेश चौबे ने कहा कि सात दिवसीय श्रीराम कथा का वाचन अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास प्रशांत महाराज द्वारा प्रतिदिन दोपहर तीन से शाम सात बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर सभाजीत मिश्...