मऊ, अक्टूबर 4 -- दुबारी। तहसील क्षेत्र के दुबारी और विग्रहपुर गांव से विजयादशमी के दिन गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ महावीरी झंडे की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ जयकारा लगाते हुए विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए दुबारी मां काली मंदिर में पूजन-अर्चन के उपरांत बीरा बाबा ब्रह्म के स्थान पर पहुंची। महावीरी झंडे को जगह-जगह रोककर श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर फूल-बतासे चढ़ाए। शोभा यात्रा में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस चौकस दिखी। श्रद्धालुओं के जय श्रीराम व बजरंगबली के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा। वहीं शोभायात्रा में भक्तिगीतों की धुन पर फरूहारी नृत्य को देख लोग मनोरंजन का लुत्फ लिया। लोगों ने फरूहारी नृत्य का भरपूर आनंद उठाया। जुलूस में दिलीप सिंह, शिवशंकर उपाध्याय, जैनेन्द्र नारायण सिंह, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अन...