उरई, जनवरी 19 -- कोंच। अर्जुनपुरा गांव में भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यह यात्रा मां राज राजेश्वरी माता के मंदिर पर आयोजित की जा रही कथा से पहले निकाली गई। कथा व्यास पंडित गोविंद शरण मिश्र की उपस्थिति में शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा परीक्षित के रूप में तेजा देवी और छोटे लाल पाल (अर्जुनपुरा) मौजूद रहे। जलयात्रा में पूर्व प्रधान राजवीर पाल, सेवाराम पाल, रामजी सविता, बीडीसी माखन, संतोष पाल, निहाल सिंह, मोहित पाल, गिरजाशंकर सविता, गजराज सिंह, विनोद कुशवाह, अखिलेश जाटव, जयपाल, महाराज सिंह पाल, जय राम, मोहित कुशवाहा, लालू कुशवाहा, लाल सिंह पाल, हरविजय कुशवाहा, सूरज परिहार, दीपक गौतम, संतोष पचौरी, विद्याराम पाल और विपिन पाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...