किशनगंज, सितम्बर 1 -- पोठिया, निज संवादाता पोठिया प्रखंड अंतर्गत कस्बाकलियागंज पंचायत के तैयबपुर तथा रायपुर पंचायत अंतर्गत केशोझाड़ा में प्रतिमा विसर्जन के साथ पिछले चार दिनों से जारी गणपति महोत्सव का समापन हो गया। रविवार को पूजा अनुष्ठान के बाद गाजे बाजे के साथ गणपति भगवान की प्रतिमा का महानंदा नदी के पवित्र जल में विसर्जित किया गया। जिसमें पंचायत के अलग अलग गांवों से दर्जनों लोगो ने शामिल हुए। आयोजित अनुष्ठान में चिचुआबाड़ी पुलिस की विशेष रूप से चौकसी बरत रही थी। पिछले गुरुवार से प्रखंड के तैयबपुर रेलवे कलोनी में तथा रायपुर पंचायत के केशोझाड़ा में गणेश भगवान का प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही धूमधाम से पूजा अनुष्ठान अलग अलग पुरोहितों के द्वारा किया गया। जो लगातार चार दिनों तक विधिवत मंत्रोचार के साथ चलता रहा। विसर्जन के बाद जिला पार्षद सदस्य निर...