बाराबंकी, मई 23 -- मसौली। किन्हौली गांव में नव निर्मित शिव व राम जानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को गाजे -बाजे के साथ कलश यात्रा निकली गई। दर्जनों महिलाओं ने पीले वस्त्र पहनकर कलश यात्रा निकाली, भक्तगण हरि नाम संकीर्तन करते हुए निकले। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी किया गया। कलश यात्रा शिव जी के मंदिर से प्रारंभ होकर बिंदौरा चौराहा, भुलभुलैया, बिरौली चौराहा होते हुए कल्याणी नदी तक पहुंची। जहां भोग के साथ विधि, विधान से पूजा अर्चना कर श्रीमद् भागवत का ग्रंथ स्वरूप विराजमान किया गया। कथावाचक आचार्य संजय शास्त्री ने कलश यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि कलश हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ करने से पहले कलश यात्रा निकाली जाती है। इस मौके पर देव...