पीलीभीत, सितम्बर 22 -- पीलीभीत। श्री रामलीला महोत्सव संचालन समिति की निगरानी में श्री राम विवाह शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसमें उत्साह के साथ भगवान की बारात जय जयकार के साथ निकाली गई। श्रीराम विवाह जुलूस शोभायात्रा स्थानीय परमठ मंदिर से प्रारंभ हुई। जिसका शुभारंभ राजीव सक्सेना एवं निशा सक्सेना ने झंडी दिखाकर किया। श्रीराम विवाह जुलूस शोभायात्रा परमठ मंदिर से प्रारंभ हो ड्रमंडगंज चौराहा, चौक बाजार, इमली चौराहा, साहूकारा, जमनी चौराहा, स्टेशन रोड, चावला चौराहा, गैस चौराहा, सुनगढ़ी, स्टेशन चौराहा होते हुए अरुण साहू के बाग पहुंची। जहां कुलगुरु वशिष्ठ तथा शतानंद ने दोनों कुलों की वंशावली बताकर प्रभु राम का सीता, लक्ष्मण का उर्मिला, भरत का मांडवी, तथा शत्रुघ्न का श्रुतिकीर्ति के साथ वेद मंत्रोच्चार पूर्ण विवाह संस्कार संपन्न कराया। इसके पश्च...