काशीपुर, सितम्बर 28 -- काशीपुर, संवाददाता। कुमाऊं वैश्य महासभा के लोगों ने महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर में नगर में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। इस दौरान रास्ते में शोभा यात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया गया। रविवार को शोभायात्रा का शुभारंभ उद्योगपति योगेश कुमार जिंदल, अग्रवाल सभा अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, कुमाऊं वैश्य महासभा अध्यक्ष मनोहर गुप्ता, संरक्षक एसपी गुप्ता समेत अतिथियों ने कुल देवी मां लक्ष्मी और वैश्य शिरोमणि महाराजा अग्रसेन के प्रतीकमय रुप पर माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...