मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मुरादाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर की गुरुवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें 30 अप्रैल को निकलने वाली भगवान परशुराम की शोभायात्रा को भव्य, रोचक, आकर्षक व धार्मिक भावना से परिपूर्ण बनाने के लिए चर्चा हुई। वक्ताओं ने विचार कहा, शोभायात्रा प्रेमपूर्ण व्यवहार के साथ निकाली जाए। इस शोभायात्रा में बारह झांकियां शामिल की जाएंगी। साथ ही बैंड बाजे और भजन मंडली भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में डॉ. प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, अनिमेष शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, अमित शर्मा, राजू अभिषेक चतुर्वेदी, सर्वेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...