अयोध्या, मई 27 -- रौजागांव,संवाददाता। रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा ककरहिया चंद्रामऊ मंगा में सोमवार को ग्राम ककरहिया देवी स्थान पर भव्य श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस पावन अवसर पर ग्राम सभा ककरहिया से श्रद्धालुओं ने मां कामाख्या धाम नदी तट तक भक्ति भाव से जलभरी यात्रा निकाली। नदी से जल भरकर सभी श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए कथा स्थल पर पहुंचे। कथावाचक व्यास श्री योगेश महाराज ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली वाणी से कथा का प्रारंभ किया। आयोजन के यजमान राज बहादुर रहे, जिनके सान्निध्य में यह दिव्य अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। गांव में भक्तिमय वातावरण के बीच श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। आयोजन स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पूरी ग्राम सभा में धार्मिक उल्लास का माहौल व्याप्त है। यह धार्मिक आयोजन आगामी सात दिनों तक चलेगा जि...