लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। अग्रवाल समाज के पथ प्रदर्शक महाराजा अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा ने नगर में उत्सव का माहौल बना दिया। नीलकंठ मैदान से शुरू हुई शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों सदर चौराहा और मोहम्मदी रोड से गुजरते हुए एक गेस्ट हाउस तक पहुंची। शोभायात्रा में सबसे आगे लहराता अग्रवंश का ध्वज आकर्षण का केंद्र रहा। इसके पीछे फूलों से सुसज्जित रथ पर विराजमान महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। जगह-जगह नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की गूंज, शंखनाद और भक्ति गीतों की स्वर लहरियों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा से पूर्व महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती उतारी गई और ...