सिद्धार्थ, मई 19 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज कस्बे के वार्ड नंबर चार रामनगर बनगवा बरई में आयोजित श्रीमदभागवत कथा को लेकर रविवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकली गई। इससे माहौल भक्तिमय हो गया। कलश में जल भरने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था बनगवा बरई से बैदौला चौराहा, मंदिर चौराहा, खीरामंडी होते हुए राप्ती नदी तट के लिए रवाना हुआ। गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए पदयात्रा कर राप्ती तट पर पहुंचे। जहां पर पंडित लवकुश मिश्र ने विधि विधान से पूजन कराया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने राप्ती नदी से कलश में जल भरकर वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश स्थापना के बाद शाम को कथा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान रामदास प्रजापति, अनिल प्रजापति, सोमई, राम प्रकाश, विक्रम, गंगेश, विवेक, विफई, ...