बलरामपुर, अक्टूबर 4 -- बलरामपुर संवाददाता नगर पंचायत पचपेड़वा क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई थी। शुक्रवार रात लगभग 1:30 बजे तक मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सम्पन्न हुआ। नपाप की ओर से विसर्जन स्थल पर सोडियम लाइट सहित सड़क, पंडाल आदि की व्यवस्था व्यापक रूप से कराई गई थी। विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पुलिस प्रशासन विसर्जन स्थल पर देर रात तक जुटे रहे। नगर पंचायत पचपेड़वा क्षेत्र में टाउन एरिया सहित ग्रामीण क्षेत्र की मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार देर रात तक किया गया। विसर्जन के दौरान भीड़ को देखते हुए नपाप अध्यक्ष रवि वर्मा ने व्यापक इंतजाम किये थे। सुरक्षा को लेकर मौके पर पुलिस बल मुस्तैद रही। पचपेड़वा क्षेत्र हमेशा सांप्रदायिक माहौल को लेकर चिन...