साहिबगंज, अक्टूबर 31 -- राजमहल। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के समापन के बाद शहर के छठ पूजा समिति महाजन टोली के द्वारा गुरुवार की देर शाम गंगा घाट पर विराजमान सूर्य देव, मां गंगा, भागीरथ की प्रतिमा को लेकर विसर्जन जुलूस निकाला गया। विसर्जन जुलूस मंदिर परिसर से निकलकर महाजन टोली, तीन पहाड़ मोड़ ,कासिम बाजार, विवेकानंद चौक, स्टेशन चौक, गांधी चौक ,शरण पार्क, मलका बाबा थान, नया बाजार होते हुए नया बाजार मोड़ तक जाकर पुनः उसी मार्ग से महाजन टोली उत्तर वाहिनी गंगा पहुंच कर में विधिवत रूप से विसर्जन किया गया। इस दौरान पश्चिम बंगाल से के मालदा से आए बैंड , डीजे ,जय डंका आदि सहित आतिशबाजी के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया दौरान सूर्य देव,मां गंगा ,भागीरथ एवं छठी मैया की जय के जय कारे से पूरा माहौल भक्ति में हो गया। महिला, युवाओं ने पूरे जोश के साथ जुलू...