गंगापार, अक्टूबर 3 -- नवरात्रि महोत्सव के समापन पर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को भावभीनी विदाई दी। अगले बरस तू आना मां गाकर भक्तों ने वातावरण को भावुक बना दिया। बुधवार को विभिन्न पूजा पंडालों में हवन-पूजन के साथ कन्याभोज और दान-दक्षिणा का आयोजन हुआ। इसके बाद गुरुवार को ग्रामीण मां दुर्गा की प्रतिमा को बैंड-बाजे और डीजे की गूंजती धुनों पर नाचते-गाते हुए विसर्जन के लिए रवाना हुए। जयकारों और अबीर-गुलाल के बीच श्रद्धालुओं की टोलियां डीहा घाट तक पहुंचीं। वहां विधिवत पूजन-अर्चन कर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। पूरे मार्ग में भक्तिमय वातावरण छाया रहा। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी मां के जयकारों में शामिल हुए। विसर्जन यात्रा में उमड़े जनसैलाब ने पर्व की गरिमा को और भव्य बना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...