देवरिया, सितम्बर 23 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नवरात्र पर्व के अवसर पर क्षेत्र के मिश्रौली में आयोजित देवी भागवत महायज्ञ के लिए सोमवार को गाजे-बाजे, भव्य झांकी के साथ कलश यात्रा निकाली गई। मनमोहक झांकी आकर्षण के केंद्र में रही। यात्रा मिश्रौली, उरदौली, नवलपुर चौराहा, मझौली मोड़ होते हुए नदावर घाट पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच छोटी गंडक नदी से कलश में जल भरा गया। यहां से यात्रा पुनः उसी रास्ते से यज्ञ स्थल पर पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में पुरुष, कन्याएं व महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर कतारबद्ध चल रही थीं। मां दुर्गा के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह जलपान का इंतजाम किया गया था। साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए थे। यात्रा में शंकर प्रसाद गुप्ता, संजय गुप्...