अमरोहा, जून 6 -- नगर में गुरुवार को रेलवे स्टेशन बुध बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भगवान श्रीखाटू श्याम की मूर्ति की शोभायात्रा निकाली गई। कलश के साथ महिलाएं भी शामिल रहीं। श्री1008 महामंडलेश्वर रामगोविंद दास महात्यागी महाराज रथ में सवार होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रहे थे। भगवान श्रीखाटू श्याम की मूर्ति को नगर भ्रमण कराया गया। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर खादगूजर तिराहा, रमाबाई आंबेडकर डिग्री कालेज मार्ग से होते हुए इंदिरा चौक पहुंची और फिर इन्हीं मार्गों से मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। शुक्रवार को मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। सात जून को भंडारा आयोजित होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह, भाजपा अनुसूचित जिलाध्यक्ष रामरतन सिंह, मुख्य यजमान अर्जुन वर्मा, पंडित हर...