अमरोहा, मई 13 -- श्रीबाबा गुरु गोरखनाथ जयंती पर जोगी नाथ समाज की ओर से सोमवार को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शामिल झांकियों ने सभी का मन मोहा। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सोमवार शाम शोभायात्रा समिति के पदाध्किारियों व अतिथियों ने विधि विधान संग पूजन कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। नगर के ललिता मंदिर बस्ती से शुरू होकर शोभायात्रा अवंतिका नगर, इंदिरा चौक, खादगूजर तिराहा, बुध बाजार आदि स्थानों को होते हुए आजाद नगर से वापस ललिता मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में श्रीबाबा गुरु गोरखनाथ समेत अन्य पांच झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। डीजे पर भक्ति गीत गूंजते रहे। कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियों को भी सभी ने सराहा। इस दौरान जोगी समाज के अध्यक्ष पूर्व प्रधान कैलाश नाथ उपाध्याय, पूर्व प्रधान दिनेश ...