अमरोहा, अगस्त 4 -- रविवार को कांवड़ियों का एक जत्था 'एक कांवड़ हिन्दुत्व के नाम के साथ हाईवे से गाजेबाजे के साथ गुजरा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांवड़ियों का गांव शहवाजपुर डोर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान शिवभक्तों को जलपान भी कराया गया। चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हिन्दुत्व को संगठित होकर मजबूत बनना चाहिए। मौजूद लोगों ने बम-बम भोले के जयकारे लगाए। आयोजन सामाजिक एकता और सेवा भावना का भी जीवंत उदाहरण बना। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...